नई दिल्ली, जून 4 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी पहली बार आईपीएल की चैंपियन बनी है। 2008 से 2024 तक टीम तीन बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई थी। वहीं, 2025 में पंजाब किंग्स को हराकर आरसीबी ने पहली बार चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसके बाद टीम के पूर्व मालिक और भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या और उसके बेटे का रिऐक्शन सामने आया है। पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर आरसीबी आईपीएल की आठवीं चैंपियन बनी है। विजय माल्या ने एक्स पोस्ट में लिखा, "जब मैंने आरसीबी की स्थापना की तो यह मेरा सपना था कि आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरु में आनी चाहिए। मुझे एक युवा के रूप में लेजेंड्री किंग कोहली को चुनने का सौभाग्य मिला और यह उल्लेखनीय है कि वह 18 साल तक आरसीबी के साथ रहे। मुझे क्रिस गेल द यूनिवर्स बॉस और मिस्टर 360 एब...