नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- Railway NTPC Undergraduate Result 2025 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी रिजल्ट अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। कुल 51979 अभ्यर्थियों को दूसरे स्टेज के लिए सीबीटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। आरआरबी एनटीपीसी यूजी लेवल की 3,445 वैकेंसी के लिए 63.27 लाख ने आवेदन किया था जिसमें से 27.55 लाख ने ही एग्जाम दिया था। अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत स्कोर कार्ड आज शाम 5 बजे जारी होगा। एनटीपीसी अंडरग्रैजुएट लेवल के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट या सीबीटी-1 परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर, 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा की अवधि 90 मिनट थी और प्रश्नों की संख्या 100 थी। इसके बाद 15 सितंबर 2025 को प्रोविजनल आंसर की को जारी किया गया था। उम्मीदवारों को 20 सितंबर 2...