नई दिल्ली, जून 28 -- यूपी के महोबा में हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक महिला को पबजी खेलते-खेलते पंजाब में रहने वाले एक लड़के से प्यार हो गया। पत्नी के इश्क के बारे में पति को पता चला तो उसने उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन महिला पर ऑनलाइन गेमिंग में मिले साथी का ऐसा खुमार चढ़ा था कि उसने पति को 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देने की धमकी दे डाली। आरोप है कि महिला अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे पर भी जुल्म ढाने लगी। उसके व्यवहार और हाल में हुई घटनाओं को देखते हुए आखिरकार पति ने अपनी और अपने बेटे की जान बचाने के लिए पत्नी को छोड़ देने का फैसला लिया और उसे प्रेमी के साथ जाने दिया। महोबा के कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले के रहने वाले शीलू रैकवार (उम्र 30 वर्ष) मिठाई बनाने का काम करते हैं। शीलू की शादी 2022 में बांदा के मटौंध...