नई दिल्ली, जनवरी 11 -- IPO News: पीएसयू मिनीरत्न आईपीओ भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal IPO) के आईपीओ पर अभी दांव लगाने के लिए दो और मौके मिलेंगे। पहले दिन ही आईपीओ को निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। आईपीओ शुक्रवार को 8.18 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 9.45 गुना और क्यूआईबी में 0.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनआईआई में यह आईपीओ 16.45 गुना सब्सक्राइब किया गया। बता दें, ग्रे मार्केट में भी आईपीओ की स्थिति अच्छी है। जिसकी वजह से पहले दिन ही निवेशकों को तगड़ा फायदा होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें- पहले दिन ही 80% भरा आईपीओ, ग्रे मार्केट दिखा रहा अभी से फायदाभारत कोकिंग कोल का जीएमपी? (Bharat Coking Coal IPO GMP Today) इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ ग्रे मार्केट में आज 10.40 रुपये क...