लखनऊ, जून 12 -- -मुख्यमंत्री ने मथुरा-वृंदावन में विरासत संरक्षण, यातायात सुधार और दीर्घकालिक अधोसंरचना विकास पर दिया बल, 195 परियोजनाएं Rs.30,080 करोड़ की लागत से प्रस्तावित -धार्मिक स्थलों की गरिमा अक्षुण्ण रखते हुए मूलभूत सुविधाओं का करें विकास: योगी -वृंदावन में स्वामी हरिदास प्रेक्षागृह, कन्वेंशन सेंटर और डिजिटल म्यूज़ियम की स्थापना को प्राथमिकता -ब्रज क्षेत्र में 36 वनों के इको रेस्टोरेशन, कृष्णकालीन पौधों के रोपण और संरक्षण के निर्देश, राधारानी अष्टसखी मंदिरों तक एप्रोच रोड भी बनेगा -मथुरा और कानपुर में बनेंगे एकीकृत सरकारी कार्यालय -कानपुर के लिए विजन 2030 के तहत Rs.37 हजार करोड़ की 61 परियोजनाएं -न्यू कानपुर सिटी, नॉलेज सिटी, मेडीसिटी, अटल नगर, ईवी पार्क, एयरोसिटी और एमएसएमई क्लस्टर जैसे विशेष प्रोजेक्ट्स से औद्योगिक और सामाजिक व...