नई दिल्ली, जुलाई 28 -- राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब प्रदेश में शिक्षा विभाग को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं और हाल ही में झालावाड़ में हुए दर्दनाक हादसे से राज्य की सियासत गरमाई हुई है। सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के बाद राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में संभावित बदलाव को लेकर गंभीर चर्चा शुरू हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री मोदी से विशेष तौर पर शिक्षा विभाग से जुड़ी लापरवाहियों पर चर्चा की। पिपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने से सात मासूम बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर विपक्ष ही नहीं, भाजपा के भीतर से भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वसुंधरा राजे ने इस मुद्द...