नई दिल्ली, अगस्त 15 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लाल किले से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रीय खेल नीति का भी जिक्र किया। भारत को एक विकसित देश बनाने के सफर में खेलों को महत्वपूर्ण पहलू बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल नीति (एनएसपी) से दूर दराज के स्कूलों से ओलंपिक स्तर तक खेलों का विकास सुनिश्चित होगा। देश के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था, जब खेलों को करियर का विकल्प नहीं माना जाता था, लेकिन आज स्थिति ऐसी नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''खेल विकास का महत्चपूर्ण पहलू है और मुझे खुशी है कि जहां एक समय बच्चों को खेलने पर माता-पिता से डांट पड़ती थी, लेकिन आज हम उस स्थिति में पहुंच गए हैं जहां यह बदल गया है। अगर अब बच्चे खेलों में रूचि लेते हैं तो माता पिता को ...