नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Palmistry: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, हथेली की बनावट के जरिए भी व्यक्ति के जीवन से जुड़े कई विशेष पहलुओं के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है। हथेली और उंगलियों की लंबाई भी व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में कई खास संकेत देती है। मान्यता है कि उंगलियों का हथेली से लंबा या छोटा होना भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में कई राज खोलता है। जिस तरह हथेली में रेखाओं से कई योग बनते हैं, जिसका हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव होता है। वैसे ही हथेली की बनावट पर भी ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं हथेली और उंगलियों की बनावट व्यक्ति के जीवन के बारे में क्या खास संकेत देती है? अगर हथेली की बनावट चौकोर है और उंगलियां छोटी है, तो कहा जाता है कि ऐसे व्यक्ति दृढ़ निश्चयी और मेहनती होते हैं। एक बार कोई काम करने की ठान लेते हैं, तो फिर ...