नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- वनप्लस ने भारत में OnePlus Pad 2 और OnePlus Pad 3 के लिए OxygenOS 16 जारी करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट एंड्रॉयड 16 (Android 16) पर चलता है और जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध होगा। पैड 2 को बिल्ड नंबर OPD2403_16.0.0.202(EX01) मिला है, जबकि पैड 3 को OPD2415_16.0.0.211(EX01) मिला है। नए अपडेट में क्या-क्या नया मिलेगा, चलिए बताते हैं....तेज सिस्टम परफॉर्मेंस इस अपडेट के जरिए एनिमेशन, स्क्रॉलिंग और टच रिस्पॉन्स ज्यादा स्मूद हो गए हैं। अब आप आइकॉन, विजेट, फोल्डर और स्मार्ट साइडबार को ड्रैग और ड्रॉप कर सकते हैं। टेक्स्ट सिलेक्शन मैग्निफायर आसानी से अंदर और बाहर की ओर फेडर हो जाता है। नोटिफिकेशन ड्रॉअर या क्विक सेटिंग्स खोलने पर अब स्टेटस बार में लैग की समस्या नहीं होगी। क्विक सेटिंग्स में ऑडियो कंट्रोल बेहतर तरीके स...