पटना, जुलाई 8 -- Bihar Youth Commission: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार युवा आयोग के गठन का फैसला लिया है। पटना में कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम नीतीश ने इसका ऐलान कर दिया है। कैबिनेट बैठक में कुल 43 एजेंडों पर मुहर लगी। नीतीश ने एक्स पर लिखा, "मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है। कैबिनेट द्वारा बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है।" सीएम ने कहा कि युवा आयोग समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित ...