पटना, जनवरी 31 -- पटना नीट छात्रा हत्याकांड मामले में छह नाबालिग भी जांच की जद में हैं। पुलिस उनसे पहले ही पूछताछ कर चुकी है। उनका भी डीएनए टेस्ट के लिए खून के नमूने लिये गये हैं। उसकी रिपोर्ट अगले सप्ताह आने की संभावना है। ये सभी हॉस्टल संचालक, मालिक और हॉस्पिटल से जुड़े हैं। तकनीकी जांच के तहत अहम सुराग के लिए इन नाबालिगों से पूछताछ की गई है। इधर कुछ और लोगों का भी डीएनए जांच के लिए खून के नमूने लिये जाएंगे। इस कांड में महिला दारोगा रोशनी कुमारी कई सवालों का जवाब नहीं दे पाई। एसआईटी ने हॉस्टल और अस्पताल के सीसीटीवी के डीवीआर और मोबाइल कॉल के डिटेल्स की जांच के बाद छह नाबालिगों को भी जांच के घेरे में लिया है। ताकि छात्रा के अंगवस्त्र पर मिले स्पर्म से मिलान कराया जा सके। एसआईटी ने शुक्रवार को छात्रा के फुफेरे भाई को पूछताछ के लिए पटना बु...