नई दिल्ली, जनवरी 31 -- पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा हत्याकांड का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। पटना हाईकोर्ट में एक लोकहित याचिका दायर की गयी है। हाईकोर्ट में यह अर्जी सुषमा कुमारी की ओर से अधिवक्ता अलका वर्मा ने दायर की। याचिका में पटना समेत राज्य के सभी गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्था में सुधार की गुहार लगाई गई है। शुक्रवार को पटना यूनिवर्सिटी छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। नीतीश सरकार ने मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है। अर्जी में कोर्ट की निगरानी में नीट छात्रा की मौत की जांच कराने की मांग की गई है। अर्जी में सभी हॉस्टलों खासकर महिला छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, वहां काम करनेवालों का पुलिस सत्यापन और मेडिकल कराने, महिला वार्डन रखने, हॉस्टल रेगुलेटरी अथॉरिटी बनाये जाने और समय-सम...