नई दिल्ली, जनवरी 31 -- महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल इन दिनों तेज है। दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आज शाम उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली हैं। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुटों के नेताओं की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो 17 जनवरी का बताया जा रहा है, जिसमें अजित पवार और शरद पवार अन्य नेताओं के साथ चर्चा करते दिख रहे हैं। एनसीपी (एसपी) के नेताओं का दावा है कि यह दोनों गुटों के विलय पर अंतिम बैठक थी। अजित पवार की 28 जनवरी को बारामती में विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह भी पढ़ें- NCP विधायक दल की नेता चुनी गईं सुनेत्रा पवार, बनेंगी डिप्टी CM; शाम को लेंगी शपथ शरद पवार ने स्वीकार किया कि पिछले चार महीनों से दोनों गुटों के बीच सकारात्मक बातचीत चल रही थी और अजित पवार ने 12 फरवरी को...