नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- देशभर में 17 नवंबर को 'राष्ट्रीय मिर्गी दिवस 2025' (National Epilepsy Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य सिर्फ एक बीमारी के बारे में जानकारी देना नहीं, बल्कि उससे जुड़े डर, गलतफहमियों और सामाजिक भेदभाव को खत्म करना भी है। एपिलेप्सी यानी मिर्गी मस्तिष्क से जुड़ी एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जिसमें बार-बार दौरे पड़ते हैं। ये दौरे मस्तिष्क में असामान्य विद्युत गतिविधि के कारण होते हैं, जिससे व्यक्ति के व्यवहार, चेतना या मांसपेशियों में अस्थायी गड़बड़ी होती है। साधारण मिर्गी दौरे के बारे में तो ज्यादातर लोगों को पता होता है लेकिन क्या आप फोटोसेंसिटिव एपिलेप्सी (PSE) के बारे में भी कुछ जानते हैं? आज राष्ट्रीय मिर्गी दिवस के खास मौके पर जानते हैं आखिर क्या होती है फोटोसेंसिटिव एपिलेप्सी (PSE), लक्षण, कारण और बचाव क...