नई दिल्ली, जनवरी 6 -- टीवी सीरियल नागिन 7 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने शुरुआती एपिसोड से ऑडियंस को ये बता दिया है कि इस बार नागिन तगड़ा धमाका करने वाली है। प्रियंका चाहर चौधरी अनंतकुल की नागिन अनंता बनीं हैं। उनका किरदार हैरान करने वाला है। शुरुआती एपिसोड में अनंता, पूर्वी का नाम लेकर जी रही है। उसे अंदाजा ही नहीं है कि वो एक नागिन है। लेकिन आने वाले एपिसोड में अनंता को अपनी असलियत का पता चलने वाला है। ये तब होगा जब अनंता पर हमला होगा। उत्तरा मां करेगी अनंता की रक्षादरअसल, मनप्रीत अपने गुरु की शक्ति से ये पता लगाने को कोशिश करते हैं कि आखिर उनके घर में आई वो नागिन कौन है। जैसे ही घर में चल रही पार्टी के दौरान बीन बजाई जाती है तो अनंता अपने आप नाचने लगती है। मनप्रीत समझ जाता है कि अनंता ही नागिन है और दोनों बहनो...