ग्वालियर, जुलाई 26 -- मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिसवालों पर भी हमला करने से नहीं डर रहे हैं। ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के रामदास घाटी में आधा दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक हेड कांस्टेबल को दौड़ा-दौड़कार पीटा। बदमाशों के हमले में हेड कांस्टेबल का कान फट गया और सिर में गहरी चोट आई। बदमाशों ने एक स्कूल वैन चालक को भी लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे और एक युवक द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड की गई है। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हमला करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। ग्वालियर के तिघरा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल ...