उज्जैन, सितम्बर 7 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी में कार गिरने से लापता हुए तीन पुलिसकर्मियों में से थान प्रभारी अशोक शर्मा की लाश मिल गई है। एक और लाश भी मिली है, जिनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीमें कॉन्स्टेबल आरती पाल की तलाश कर रही हैं। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। बड़नगर के बड़े पुल के पास तैनात एएसआई लोकेश सिंह तोमर ने सूचना दी थी कि सफेद रंग की एक कार पुल पर पहुंचते ही असंतुलित होकर नदी में गिर गई थी। सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा, निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त संतोष टैगोर, एसडीईआरएफ, होमगार्ड, नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तीनों पुलिसकर्मी शनिवार को एक लड़की के लापता होने के मामले में जांच करने उज्जैन से चिंतामन के ल...