भोपाल, जून 18 -- मध्य प्रदेश में पहुंच चुके मॉनसून ने बीते 24 घंटों के दौरान रफ्तार पकड़ ली है और वह तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में बने नए सिस्टम की वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल व नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं, इंदौर व ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, जबकि उज्जैन, चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक बरसात शिवपुरी जिले के नरवर में 157 मिमी और डिंडोरी में 111.3 मिमी रिकॉर्ड की गई। विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के श्योपुर, मुरैना और गुना जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी जताई है। साथ ही विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले 5...