सिंगरौली, सितम्बर 14 -- मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बरगवां थाना क्षेत्र के ओडगढी जंगल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी हरकत की गई। बताया गया कि दोनों रिश्ते में बहन हैं और अपने दो रिश्तेदारों के साथ मौसी के घर जा रही थीं, तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पीड़िताओं के मोबाइल फोन भी छीन लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ितों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन लोगों को अभिरक्षा में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बंरगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओडगढी के जंगल से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां दो नाबालिग लड़कियां आपस में बहन हैं, अपने रिश्तेदारों के साथ मौसी के घर जा रही थी। तभी पीछे रास्ते म...