नई दिल्ली, मार्च 14 -- मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अगडाल में होली के दिन दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिर गई जिसके चलते कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसका इंजन निकलकर दूर जा गिरा। कार सवार सभी युवक ग्राम गंभीरपुर ग्राम पंचायत गढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। यह घटना होली के दिन शुक्रवार की दोपहर गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर अगडाल गांव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार कटरा की ओर से गढ़ की तरफ जा रही थी। कार की रफ्तार तेज थी और उसी के चलते कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़ती हुई पुल से नीचे जा गिरी औ...