बैतूल, सितम्बर 14 -- मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में धर्मांतरण का अनोखा वाकया सामने आया है। बताया जाता है कि आमला ब्लॉक के कन्नड़गांव में शनिवार को एक महिला का अंतिम संस्कार धर्मांतरण विवाद के चलते रुक गया। महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांव और समाज का कोई पहुंचा ही नहीं। गांव के लोगों का कहना था कि मृतका के परिवार ने तो पहले ही समाज को छोड़ कर ईसाई धर्म अपना लिया है। गांव वालों ने लाश श्मशान में दफनाने भी नहीं दिया? प्राप्त जानकारी के अनुसार, कन्नड़गांव के निवासी राजाराम परते ने बताया कि उसकी मां ललिता परते (50) का शनिवार को निधन हो गया। उनको उम्मीद थी कि पूरा गांव उनकी माता जी को अंतिम विदाई देने उसके साथ खड़ा होगा, लेकिन गांव और समाज के लोगों ने मुंह फेर लिया और कोई दरवाजे तक आने को तैयार नहीं हुआ। ग्रामीणों ने आरोप लगाया ...