नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- MCC NEET PG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) 2025 काउंसलिंग के शेड्यूल में एक बार फिर बदलाव किया है। जिन उम्मीदवारों ने NEET PG 2025 की परीक्षा पास कर ली है और वे ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण अपडेट है। रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, राउंड 2 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार इस नए शेड्यूल को MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।राउंड 2 का रिवाइज्ड शेड्यूल- 1. राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू- 5 दिसंबर, 2025 2. राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त- 9 दिसंबर, 2025 चाॅइस फिलिंग शुरू- 6 दिसंबर, 2025 चाॅइस फिलिंग और लॉक कर...