लखनऊ, अक्टूबर 9 -- -सपा व कांग्रेस पर जमकर बरसी बसपा सुप्रीमो -चंद्रशेखर को स्वार्थी किस्म का बताया नेता -भतीजे आकाश को बताया अपना उत्तराधिकारी लखनऊ, विशेष संवाददाता कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि पर जुटी अपार भीड़ देखकर गदगद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐलान किया है कि वह अलगा चुनाव वर्ष 2027 में अकेले लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि बसपा को गठबंधन से हमेशा नुकसान हुआ और मत प्रतिशत गिरा। साथ ही उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला, कहा कि सपा को सत्ता से बाहर रहने पर ही पीडीए याद आता है। सपा का पीडीए का नारा खोखला है। सपा ने ही सत्ता में रहते हुए कांशीराम के नाम पर कासगंज जिले का नाम बदल दिया था और प्रमोशन में आरक्षण का तो सपा, भाजपा और कांग्रेस तीनों ने विरोध किया था। योगी की सराहना सपा-कांग्रेस पर निशाना उन्होंने स्मारकों में सुधार का क...