नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- LPG Price 1 Sep 2025: आज 1 सितंबर की सुबह दिल्ली से पटना तक राहत की बारिश हुई और कॉमर्शियल एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर करीब 51.50 रुपये तक सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दी हैं। इस नए रेट के मुताबिक 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। जबकि, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब आज से 51 रुपये सस्ता होकर 1580 रुपये का मिलेगा, जो पहले 1631 रुपये का था। जबकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह आज भी आपको 853 रुपये में ही मिलेगा। कोलकाता में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 1684 रुपये में मिलेगा। अगस्त में यह 1734 रुपये और जुलाई में 1769...