नई दिल्ली, फरवरी 4 -- आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा रिलीज होने वाली है। सोमवार शाम को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे थे। फिल्म देखने के बाद करण जौहर ने अपना रिव्यू दिया है। यह फिल्म को लेकर पहला रिव्यू है भले ही किसी सेलेब का हो।क्या बोले करण करण ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'ड्रम रोल 2025 की पहली लव स्टोरी, सक्सेस स्टोरी। इस फिल्म में जेन सी का टेक और ऐप के ओब्शेशन को गिऱाया है और यह काफी एंटरटेनिंग फिल्म है। यह वैसी ही है जैसा आप कहते हैं कि फिल्म होनी चाहिए। आपको फिल्म के सभी किरदारों से प्यार हो जाएगा। फिल्म के लीड जुनैद खान और खुशी कपूर कमाल के हैं।' करण ने आगे लिखा, 'मैं इस फिल्म को दोबारा देख सकता हूं और टॉप क्रेडिट जाता है डायरेक्टर अद्वेत चौहान को जो इतनी शानदार फिल्म ...