नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि तुलसी और मिहिर के बीच चीजें ठीक हो रही हैं। मिहिर को एहसास हो गया है कि रणविजय के मामले में तुलसी सही थी। तुलसी और मिहिर की चीजें ठीक होने से नोयोना को काफी बुरा लग रहा है। अब नोयोना अपनी जान लेने की कोशिश करेगी। वहीं, तुलसी के सामने मिहिर और नोयोना का सच भी सामने आएगा।नोयोना करेगी सुसाइड की कोशिश तुलसी और मिहिर को साथ में देखने के बाद नोयोना बुरी तरह टूट जाती है। उसे लगने लगता है कि मिहिर उसे कभी नहीं मिलेगा। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि नोयोना सुसाइड करने की कोशिश करेगी। मिहिर दरवाजा तोड़कर अंदर आएगा। नोयोना को वो ऐसा करने से रोकेगा। तुलसी के सामने आएगा मिहिर और नोयोना का सच वहीं, वो जासूस तुलसी को नोयोना और मिहिर की तस्वीर भेजेगा। उस तस्...