नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि अंगद और मिताली की शादी फिक्स हो गई है। वहीं, वृंदा की मां तुलसी से बताती है कि अंगद की वीडियो की वजह से वृंदा का रिश्ता टूट गया है। इस बारे में तुलसी अंगद से बात करती है। अंगद बोलता है कि अच्छा है कि वृंदा की शादी नहीं हो रही है। सुहास अच्छा लड़का भी नहीं है। हालांकि, तुलसी के समझाने के बाद अंगद वृंदा के चॉल में जाता है। वृंदा के चॉल पहुंचा अंगद वृंदा के चॉल में अंगद जैसी ही जाता है, सब अंगद और वृंदा को सुनाने लगते हैं। इतनी हलचल के बीच सुहास भी बाहर आता है। वो भी अंगद पर सवाल उठाता है। अंगद सुहास से बात नहीं करना चाहता है। वो वृंदा से बात करना चाहता है, लेकिन वृंदा की मां भी अंगद को रोक देती है। सुहास को मनाएगा अंगद इसके बाद अंगद सबको बताएगा कि उसके और वृंदा के बी...