नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- नए साल के आगमन पर लोग मंदिर में जाकर मत्था टेककर भगवान का आशीर्वाद लेते हैं। ऐसे में देश के लगभग सभी मंदिरों में इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है। उत्तर प्रदेश में बनारस के काशी विश्वनाथ धाम में भी ऐसा ही नजारा होता है। यहां हर साल के अंत और नए साल के आगमन में भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में अब मंदिर प्रशासन ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक होने वाली आरती और दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला ले लिया है। दरअसल यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर ही ये फैसला लिया गया है। वहीं अगले महीने के लिए आरती के सभी स्लॉट बुक हो चुके हैं।इस तारीख में बचे हैं कुछ स्लॉट रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी महीने के लिए मंगला आरत...