नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- लॉन्ग वीकेंड शुरू होने वाला है। अभी से ही लोगों ने अपने वीकेंड की प्लानिंग स्टार्ट कर दी है। कुछ घूमने जा रहे हैं। वहीं कुछ अपने परिवार के साथ घर पर बैठकर एंजॉय करने वाले हैं। हालांकि, वीकेंड पर सीरीज हर कोई देखने वाला है। आज हमने कोरियन लवर्स के लिए एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में उन कोरियन सीरीज के नाम हैं जिनकी आईएमडीबी रेटिंग अच्छी है।1. हीरोज ऑन कॉल (The Trauma Code: Heroes on Call) आईएमडीबी रेटिंग: 8.4 ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स यह एक मेडिकल ड्रामा सीरीज है। कहानी एक अनुभवी डॉक्टर की है, जो पहले युद्ध क्षेत्र में काम कर चुका होता है। जब वह अस्पताल में काम शुरू करता है, तो उसका अलग और सख्त तरीका लोगों को अजीब लगता है। लेकिन धीरे-धीरे उसकी काबिलियत और मरीजों के लिए समर्पण सबका भरोसा जीत लेता है। सीरीज में...