नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- JioBlackrock Flexi Cap Fund NFO: जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड एनएफओ 7 अक्टूबर यानी कल बंद हो रहा है। यह ओपन-एंडेड फ्लेक्सी कैप फंड 23 सितंबर को खुला था। यानी कल जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड एनएफओ कल बंद हो जाएगा। निवेशकों के पास इस एनएफओ पर दांव लगाने के लिए एक दिन का मौका और है। जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड एनएफओ में कम से कम 500 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। निवेशकों के पास एसआईपी मोड या फिर एक साथ निवेश करने का मौका है। बता दें, इस म्यूचुअल फंड का एक्सपेंस रेशियो 0.50 प्रतिशत है। एक्सपर्ट्स के अनुसार JioBlackrock Flexi Cap Fund भारत का पहला ऐसा फंड है। जिसको एआई और ह्यूमन रिसोर्सेज एक साथ मिलकर मैनेज करेंगे। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि इस म्यूचुअल फंड पर दांव लगाने से पहले सभी पहलुओं को ध्यान से देख लेना आवश्य...