नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- अगर आपके पास रिलायंस जियो या फिर भारती एयरटेल यूजर्स हैं तो आपको Amazon Prime स्ट्रीमिंग सेवा का फ्री सब्सक्रिप्शन पाने का मौका मिल रहा है। दोनों ही टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को कई प्रीपेड प्लान्स में से चुनने का मौका मिलता है, और इनमें से कुछ OTT सेवाओं का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। जियो के एक और एयरटेल के दो प्लान्स से रीचार्ज करने पर Amazon Prime Lite का फायदा मिल रहा है।Jio का FREE Amazon Prime प्लान रिलायंस जियो यूजर्स को 1029 रुपये कीमत वाले प्लान का चुनााव करने की स्थिति में Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन 84 दिनों के लिए मिल जाता है। प्लान 84 दिनों के लिए ही 2GB डेली डाटा और रोज 100 SMS ऑफर करता है। यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें Jio Special Offer और Go...