नई दिल्ली, फरवरी 20 -- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने पेपर लीक के चलते साइंस और हिंदी की परीक्षा रद्द कर दी है। दोनों विषयों के प्रश्न पत्र एग्जाम से पहले ही लीक हो गए थे। मंगलवार को हिंदी का पेपर भी परीक्षा से एक दिन पहले ही लीक हो गया था। आज 20 फरवरी को साइंस का पेपर था। एग्जाम खत्म होने के बाद काफी छात्रों ने शिकायत की थी कि दो दिनों से साइंस के पेपर वायरल हो रहे हैं। हिंदी का पेपर भी पहले ही राज्यभर में वॉट्सऐप पर वायरल हो रहा था। छात्रों का आरोप है कि पेपर 350 रुपए में बेचे गए हैं। आज एग्जाम के दौरान सारे सवाल वायरल पेपर से मैच कर गए। मामला सामने आने के बाद जैक ने बैठक बुलाई और साइंस और हिंदी की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया। जैक अध्यक्ष ने बताया कि कोडरमा और गिरिडीह से प्रश्न पत्र वायरल हुआ था, जिसके बाद वह के जिला प्रशासन से जवा...