नई दिल्ली, जून 2 -- IPL 2025 की पर्पल कैप पर गुजरात टाइटन्स के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा का नाम लगभग लिख चुका है। सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को पर्पल कैप मिलने की पूरी संभावना है, लेकिन अगर आईपीएल 2025 के सीजन में जो अब तक नहीं हुआ वो काम अगर एक गेंदबाज ने कर दिखाया तो फिर पर्पल कैप प्रसिद्ध कृष्णा से छिन भी सकती है। इस समय पर्पल कैप की रेस में सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी के पेसर जोश हेजलवुड जीवित हैं। हालांकि, उनके लिए पर्पल कैप को हासिल करना आसान नहीं होने वाला। ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड से पर्पल कैप अभी दूर है, लेकिन उन्होंने एक करिश्मा कर दिखाया तो पर्पल उनके सिर पर सज सकती है। जोश हेजलवुड को पर्पल कैप हासिल करने के लिए कुछ ऐसा करना होगा, जो आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ दो बार हुआ है। जोश हेजलवु...