नई दिल्ली, मई 31 -- रोहित शर्मा ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ कमाल की पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी हिटमैन को मिला। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की जीत में अहम योगदान दिया और नॉकआउट मैच में अपनी टीम को जिताने के बाद वे खुश हैं। हालांकि, उनको एक मलाल भी है, क्योंकि इस सीजन उन्होंने अब तक सिर्फ चार ही अर्धशतक जड़े हैं। रोहित शर्मा ने 50 गेंदों पर 81 रनों की दमदार पारी खेली, जिससे मुंबई को पांच विकेट पर 228 रन बनाने में मदद मिली। गुजरात टाइटंस 208 रन बना सकी। एमआई को अब 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से क्वालीफायर 2 में भिड़ना है। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में रोहित शर्मा ने कहा, "मैंने (इस आईपीएल सीजन में) केवल चार अर्धशतक लगाए हैं। मुझे लगता है कि मैं और अधिक अर्धशतक लगाना पसंद करू...