नई दिल्ली, मई 27 -- IPL 2025 के प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली चार टीमें पहले ही फाइनल हो चुकी हैं। इसके अलावा प्लेऑफ्स का शेड्यूल भी सामने आ गया है। यहां तक कि बीसीसीआई ने प्लेऑफ्स के मैच कहां खेले जाएंगे, इसकी जानकारी भी दे दी है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच में कौन किस टीम से भिड़ेगा। हालांकि, क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की एक-एक टीम फाइनल हो गई है, जबकि आज यानी मंगलवार 27 मई को आयोजित होने वाले आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच के साथ यह तय होगा कि गुजरात और बेंगलुरू में से कौन क्वालीफायर 1 में खेलेगा। दरअसल, आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आईपीएल के 18वें सीजन का आखिरी लीग मैच खेला जाना है। इस 70वें लीग मैच पर जाकर ये र...