नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- IPL 2025 की भाग-दौड़ के बीच पंजाब किंग्स की को-ओनर और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की तबीयत खराब हो गई है। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें देखने को मिलीं कि वह बुरी तरह बीमार हैं। इसमें सच्चाई भी है, क्योंकि खुद प्रीति जिंटा ने इस बात को कबूल किया है। हालांकि, उन्होंने बताया है कि वह इतनी भी बीमार नहीं है कि आज यानी रविवार को मुल्लांपुर में होने वाले पंजाब किंग्स के मुकाबले के लिए स्टेडियम ना पहुंचे। प्रीति जिंटा ने कहा है कि वह अपनी टीम का समर्थन करने के लिए पहुंचेंगी, क्योंकि ये क्रिकेट का बुखार भी है। आज यानी रविवार 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी से भिड़ना है। प्रीति जिंटा ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, "मुझे यकीन है कि यह सब व्यस्त यात्रा, अत्यधिक गर्मी और एयर कंडीशनिंग के संपर्क में आने...