नई दिल्ली, मई 31 -- इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के पांच खिताब मुंबई इंडियंस ने जीते हैं, लेकिन एक बार भी मुंबई ने एलिमिनेटर खेलने के बाद खिताबी जीत हासिल नहीं की है। 2025 के सीजन में मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर जीता है और क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया है, लेकिन क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस का जो ट्रैक रिकॉर्ड है, वह बहुत अच्छा नहीं है। टीम एलिमिनेटर जीतकर कभी भी क्वालीफायर 2 नहीं जीती है। मुंबई इंडियंस ने अब तक चार बार क्वालीफायर 2 खेला है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दो बार टीम इसे जीती है और दो मुकाबले हारी है। चौंकाने वाली बात ये है कि जब-जब टीम एलिमिनेटर जीतकर क्वालीफायर 2 में पहुंची है तो उसने हार ही झेली है। ऐसे में ये रिकॉर्ड बहुत ही ज्यादा परेशान करने वाले मुंबई इंडियंस के लिए है। यह भी पढ़ें- VIDEO: बुमराह से बर्दाश्त नही...