नई दिल्ली, फरवरी 20 -- कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने 19 फरवरी को अफॉर्डेबल iPhone 16e लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के SE-लाइनअप का अगला डिवाइस है लेकिन ब्रैंड ने अब SE ब्रैंडिंग हटा दी है। नए डिवाइस को कुछ महीने पहले लॉन्च हुए iPhone 16 लाइनअप का हिस्सा बनाया गया है। यह iPhone 16 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है, हालांकि इसके बावजूद डिवाइस प्रीमियम प्राइस पॉइंट पर लॉन्च हुआ है। आइए इसकी तुलना फ्लैगशिप iPhone 16 से करते हैं।डिजाइन नए iPhone 16e का डिजाइन iPhone 14 मॉडल से मिलता-जुलता है लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। वाइब्रेशन टॉगल के बजाय नए फोन में ऐक्शन बटन दिया गया है। iPhone 16 की तरह यह भी फ्लैट बॉक्सी डिजाइन के साथ आता है। दोनों ही फोन्स एल्युमिनियम और ग्लास बिल्ड ऑफर करते हैं। नए iPhone 16e को ब्लैक और वाइट कलर्स में पेश किया गया ...