नई दिल्ली, जनवरी 27 -- Officer ranks in Indian Army: देश के बहुत सारे युवा भारतीय सेना में ऑफिसर बनना चाहते हैं। भारतीय सेना में आप विभिन्न तरीकों से शामिल हो सकते हैं। भारतीय सेना में सबसे बड़ा पद अध्यक्ष का होता है। तीनों सेनाओं का प्रथम सेनापति राष्ट्रपति होता है। इसके अलावा, तीनों सेना के प्रमुख चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होते हैं। क्या आप भारतीय सेना (थलसेना) में ऑफिसर की वर्दी पर कंधो पर लगे बैज में स्टार्स को देखकर उनकी रैंक बता सकते हैं? आइए जानते हैं कि इंडियन आर्मी में कितनी प्रकार की रैंक होती है और सबसे बड़ा पद किसका होता है। भारतीय थलसेना यानी की इंडियन आर्मी अलग-अगल श्रेणी में बंटी होती है- कमीशन किए गए ऑफिसर , जूनियर कमीशन ऑफिसर और गैर-कमीशन (सिपाही)।गैर कमीशन प्राप्त अधिकारीरेजिमेंट हवलदार मेजर 2. रेजिमेंट क्वार्टरमास्टर हवलदार म...