नई दिल्ली, फरवरी 23 -- टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और मौजूदा एक्सपर्ट हरभजन सिंह ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है, उन्होंने फैंस से मैच के बाद भांगड़ा करने का भी वादा किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी रविवार, 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच में हर किसी की नजरें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेगी। कोहली भले ही पिछले चार महीने से आउट ऑफ फॉर्म हो, मगर जब बात आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ की आती है तो वह अपने रौद्र रूप में दिखाई देते हैं। हरभजन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में जरूर शतक लगाएंगे। यह भी पढ़ें- दुबई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मै...