नई दिल्ली, फरवरी 24 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक-दो खिलाड़ियों को नहीं बल्कि पूरी टीम को लताड़ लगाई है। भारत के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतने के बावजूद पाकिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 241 ही रन बोर्ड पर लगा सका। बैटिंग यूनिट के फेल होने के बाद उम्मीदें फील्डिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट पर टिकी थी, मगर भारतीय टीम के आगे पाकिस्तान यहां भी कमजोर नजर आया। मोहम्मद रिजवान का कहना है कि जब भी आप मैच हारते हैं तो आपने सभी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। यह भी पढ़ें- कोहली ने लूटी महफिल, मगर रोहित ने इन 6 खिलाड़ियों की तारीफ में भी पढ़े कसीदे मोहम्मद रिजवान ने मैच के बाद कहा, "हमने टॉस जीता, लेकिन हमें टॉस का फायदा नहीं मिला। हमें लगा कि इस पिच पर 280 का स्कोर अच्छ...