नई दिल्ली, जनवरी 31 -- IND vs NZ Probable Playing XI 5th T20I: इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड 5 मैच की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच आज यानी शनिवार, 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया की नजरें एक बार फिर खिलाड़ियों को रोटेट करने पर होगी। पांचवें टी20 में भारतीय प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं। ईशान किशन और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हो सकती है। ईशान किशन चोट के चलते पिछला मैच नहीं खेल पाए थे, वहीं अक्षर पटेल पहले टी20 के बाद से ही प्लेइंग XI से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में सवाल यह है कि यह दोनों खिलाड़ी किसकी जगह आएंगे। यह भी पढ़ें- NZ के खिलाफ आखिरी टी20 आज, तिरुवनंतपुरम में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा धूम?हार्दिक पांड्या को मिल सकता है आराम ...