नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- IND vs AUS 2nd T20I Melbourne Weather- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 31 अक्टूबर को खेला जाना है। India vs Australia दूसरा टी20 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा था और दूसरे मुकाबले पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं। वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो सकती है, टॉस के समय को भी आगे बढ़ाया जा सकता है। अगर IND vs AUS दूसरा टी20 भी बारिश की वजह से रद्द होता है तो फैंस काफी निराश होंगे। आईए एक नजर मेलबर्न वेदर रिपोर्ट पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- जेमिमा पर आज देश को नाज, कभी जिमखाना क्लब ने किया था रुसवा, जानें क्या था विवादIND vs AUS मेलबर्न वेदर IND vs AUS दूसरे टी20 मैच में मौसम एक बार फिर निर्णायक...