नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- साल 2025 मनोरंजन से भरा रहा। इस साल कई बेहतरीन इंडियन वेब सीरजी रिलीज हुई हैं। हम आपको आईएमडीबी की टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन सीरीज के बारे में बता रहे हैं। साथ ही हम आपको बता रहे हैं कि आप इन वेब सीरीज को कहां देख सकते हैं। इस लिस्ट में 10वें नंबर पर पंकज त्रिपाठी का शोक्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर है। यह सीरीज 29 मई को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुई थी। शो का आखिरी एपिसोड 6 जुलाई को आया था। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.7 है। द फैमिली मैन: लिस्ट में 9वें नंबर पर मनोज बाजपेयी की सीरीज द फैमिली मैन है। इस साल सीरीज का तीसरा सीजन आया है। इस सीरीज के तीनों सीजन आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.7 है। खाकी द बंगाल चैप्टर: लिस्ट में 8वें नंबर पर नेटफ्लिक्स सीरीज खाकी द बंगाल चैप्टर है। यह सी...