नई दिल्ली, फरवरी 23 -- IMD Rainfall Alert, Weather Update 23 February: उत्तर भारत समेत देशभर में गर्मी लगातार बढ़ रही है। आने वाले समय में तापमान में और वृद्धि होने का अनुमान है। इस बीच, एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है जोकि 25 फरवरी को दस्तक देगा। इसकी वजह से जम्मू और कश्मीर में 25-28 फरवरी, हिमाचल प्रदेश में 26-28 फरवरी, उत्तराखंड में 27 और 28 फरवरी को भारी बारिश होगी। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी बरसात का अलर्ट है। इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में 23 फरवरी को बिजली कड़कने, भारी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश में 1-4 डिग्री तापमान में गिरावट हुई है। वहीं, गुजरात, जम्मू कश्मीर में तापमान एक से चार डिग्री तक बढ़ गया। अगले 4 दिनों...