प्रयागराज, जनवरी 26 -- IIT Baba Maha Kumbh: महाकुंभ 2025 में आईआईटी बाबा के रूप में मशहूर हुए अभय सिंह का एक नया इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने इसको लेकर काफी बातें कही हैं। अभय सिंह ने कहा है कि उन्हें आईआईटी बाबा का टैग उन्हें पसंद नहीं है। उन्होंने यह भी कहाकि मुझे यह पॉपुलैरिटी नहीं चाहिए। वह फिर से अपनी पहले वाली स्थिति में पहुंच जाना चाहते हैं। इस दौरान अभय सिंह उन लोगों पर भी नाराज हुए जो धर्म का दिखावा करते हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान अभय सिंह फफक-फफककर रो भी पड़े। आईआईटी तो माया हैअभय सिंह ने कहाकि आईआईटी बाबा की कहानी अब बंद होनी चाहिए। जिस माया को छोड़कर मैं आया हूं, लोग वही आईआईटी मेरे नाम के साथ जोड़ रहे हैं। आईआईटी तो छोड़ो, बाबा भी लगा दिया उसके साथ। उन्होंने कहाकि मैं कभी यह नहीं चाहता था। लोग पूछते रहते ह...