राजीव, जनवरी 29 -- देश के टॉप मैनेजरों को तैयार करने वाला भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ (आईआईएमएल) अब यूजी यानी अंडर ग्रेजुएट कोर्स भी कराएगा। मैनेजरों को गढ़ने के चार दशक बाद आईआईएम लखनऊ बड़े शैक्षणिक बदलाव की तैयारी में है। संस्थान को बने 41 वर्ष पूरे हो चुके हैं और अब ये यूजी कोर्स ऑफर करने जा रहा है। आईआईएम लखनऊ में 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जिसमें मैनेजमेंट स्टडीज को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के साथ जोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि भारत सरकार की मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट रैंकिंग में अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोझिकोड के बाद आईआईएम लखनऊ चौथे स्थान पर है। परंपरागत रूप से मैनेजमेंट में अपने प्रमुख दो वर्षीय स्नातकोत्तर कार्यक्रम ( पीजीपी ) के लिए जाना जाने वाला आईआईएमएल निदेशक प्रो. एम.पी. गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय सूचना प्रौद्य...