नई दिल्ली, जून 7 -- टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम हाल ही में अपनी पत्नी की सर्जरी के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है। शोएब ने बताया कि यह 14 घंटे की लंबी यात्रा थी। मतलब ये सर्जरी काफी लंबे वक्त तक चली थी। लिवर कैंसर के लिए सर्जरी करवाने के बाद अब वह ठीक हैं। शोएब ने अपने व्लॉग पर दीपिका की सर्जरी और उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, उन्होंने दीपिका के लिए प्रार्थना करने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद भी दिया है।वह तीन दिनों तक आईसीयू में रही शोएब ने बताया, 'कल ईद उल-अजहा है और आज ऐसे शुभ दिन पर दीपिका आईसीयू से बाहर आ गई है। मैं वास्तव में आभारी हूं कि वह आईसीयू से बाहर आ गई है और हमारे साथ है। वह तीन दिनों तक आईसीयू में रही और सर्जरी के बाद उसकी हालत में सुधार हो रहा है। शाम के समय ड...