नई दिल्ली, जुलाई 9 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक फिर से नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने हमवतन जो रूट से बादशाहत छीनी है। ब्रूक के खाते में फिलहाल 886 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 158 रनों की पारी खेली थी। रूट दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। उनके 868 अंक हैं। वह एजबेस्टन में बल्ले से छाप नहीं छोड़ सके थे। वहीं, भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉप-10 में एंट्री मारी है। वह 15 स्थान ऊपर चढ़कर छठे पर पहुंच गए हैं। यह गिल के टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग है। उनके 807 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने एजबेस्टन में भारत की 336 रनों से ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक (269) ठोका जबक...