नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को पुरुष खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भयंकर उथल-पुथल को देखने को मिली। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रोहित शर्मा की बादशाहत को खतरे में डाल दिया है। कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की सूची में दो पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में 773 रेटिंग अंक हैं। 'हिटमैन' रोहित नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं। उनके 781 अंक हैं। कोहली को रोहित को पछाड़ने के लिए महज 9 अंकों की जरूरत है। कोहली अप्रैल 2021 के बाद से कभी शीर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। 37 वर्षीय कोहली का हाल ही में साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में जमकर बल्ला चला। उन्होंने तीन मैचों में 302 रन बनाए, जिसमें दो सेंचुरी और एक अर्धशतक है। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। रोहित ने सीरीज में 146 रन जोड़े ...